
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा शाह पुखराज पारसमल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गोविंद गौशाला में गौमाता को हरा चारा एवं गुड़ प्रदान किया गया। गोविंद गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने शाह पुखराज पारसमल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पारसमल गोलछा परिवार द्वारा अपनी माता श्री श्रीमती मांगी देवी गुलेछा की पुण्य स्मृति में गौमाता को हरा चारा एवं गुड प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया करते हुए कहा कि गोलेछा परिवार हर समय सेवा के कार्यों में तत्पर रहता है।
पर्यावरण निदेशक पारसमल भंडारी ने पुखराज पारसमल गोलेछा परिवार के कोरोना के समय में भी अनुकरणीय योगदान की सराहना की तथा मातुश्री की पुण्य स्मृति में पुनीत कार्य को उल्लेखनीय बताया।
केंद्र अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने बताया कि गोलेछा परिवार द्वारा 4 गुड की पेटी एवम एक गाड़ी हरा चारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर दानदाता परिवार से किशोरकुमार गोलेछा, सचिव रमेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष गौतम दाती , गोविंद सिंह राजपुरोहित, गोविंद गौशाला के ट ट्रस्टी त्रिभुवन एवं रोहित चारण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-मसीह समाज में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू