
अलवर प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली
अलवर। शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला की अध्यक्षता में अलवर के सर्किट हाऊस में फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करे व योजनाओं से आमजन को लाभांवित करे।
उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मिलावट पर लगाम लगाने हेतु अभियान के तहत अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई करे व मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति व प्रतिष्ठान के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे। प्रभारी मंत्री ने निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप हर व्यक्ति को उचित इलाज सही समय पर मुहैया कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना के तहत अधिक से अधिक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।
डॉ. कल्ला ने एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना का फीडबैक लिया। उन्होंने विशेष रूप से सिलिकोसिस पॉलिसी के तहत इस बीमारी के विरूद्ध आमजन को जागरूक व लाभांवित करने हेतु निरन्तर जिले में शिविरों का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण नीति के तहत किसानों को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को अधिकाधिक लाभांवित करने हेतु रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया।
जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, रामगढ विधायक सफिया जुबेर खान, किशनगढबास विधायक दीपचन्द खैरिया व जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए जा रहे सैम्पलों की दो लैबों से जांच कराने व अधिक से अधिक कार्रवाई करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने व चिरंजीवी योजना के तहत तय समय में क्लेम निस्तारण कराने, नल कनेक्शन कराने, विद्युत आपूर्ति व विद्युत विभाग को उपकरणों की पूर्ण आपूर्ति की जाए ताकि खराब ट्रांसफामरों को बदले जा सकने के सुझाव दिए।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की-
प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा कर कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिले की स्थिति अच्छी है। जिन कार्यों में बी और सी ग्रेड है उन कार्यों को ए ग्रेड में लाने हेतु संबंधित सभी अधिकारी समन्वित प्रयास करे ताकि जिला राज्य में प्रथम पायदान पर आ सके। अलवर जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले में बेहतर तरीके से हो रहा है। बैठक में अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।