
अंतिम छोर पर निवास करने वाले पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी
दौसा। जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठोड ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के दौरान राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुये अंतिम छोर पर निवास करने वाले पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये आगे आकर कार्य करे।
जिला प्रभारी सचिव शुक्रवार को कलेट्रेट सभा भवन में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रशासन गांवों व शहरों के संग संचालित अभियान की समीक्षा करते हुये यह बात कही। उन्होने कहा कि विभागवार समीक्षा करते हुये अधिकारियों से कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये शिविर में जाने वाले अधिनस्थ अधिकारियों को पबंद करे कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करावे।
सभी विभागीय अधिकारियों से शिविर के कार्यो, लक्ष्यों तथा अब तक की उपलब्धि पर जानकारी ली तथा शिविर में आने वाले लोगों को योजनाओ की अधिकतम जानकारी देने को कहा। प्रभारी मंत्री ने सभी शिविरों में हैल्प डेस्क को अधिक प्रभावी बनाने को कहा। साथ ही पंजीयन के पश्चात प्रत्येक परिवादी को उसके काम और सबंधित विभाग की पूरी जानकारी देने को कहा। उन्होने कहा कि लाभार्थियों को पट्टे, सहमति से बंटवारे, नामान्तरण, नाम शुद्घिकरण एवं पेंशन तथा पालनहार योजना के पीपीओ, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियों का हाथों हाथ वितरण भी किया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी इससें जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने को तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। जिला प्रभारी सचिव ने मनरेगा, पंचायतीराज, राजस्व,जयपुर विद्युत वितरण निगम,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जलदाय विभाग ,श्रम कल्याण विभाग एवं चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें-प्रभारी मंत्री ने किया प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन