नरेगा कार्यों की जानकारी नहीं दे पाए अधिकारी, विधायक ने लगाई फटकार

चूरू। विधायक नरेंद्र बुडानिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा व प्रगति के लिए पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की अलग-अलग बैठकें ली। पहली बैठक विधायक ने बीडीओ, अतिरिक्त बीडीओ, एईएन, जेईएन, लेखाकर्मी व जेटीओ सहित अन्य कर्मचारियों से गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी। बैठक के दौरान जेटीओ व सम्बंधित अधिकारियों को यह तक पता नहीं था कि उनकी पंचायत में कितने कार्य हो चुके हैं, कितने चल रहे हैं और कितने स्वीकृत हैं।

विधायक बुडानिया ने एक जेटीओ से पूछा कि उनकी पंचायत में कहां कार्य चल रहा है। क्या कार्य का निरीक्षण किया जा सकता है। जेटीओ जवाब नहीं दे पाए और चुपचाप बैठे रहे। नरेगा के तहत चल रहे कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे विधायक नाराज हो गए और फटकार लगाते हुए कहा कि आप आमजन की समस्याओं को छोड़कर केवल ऑफिसों में खानापूर्ति कर रहे हो। यह नहीं चलेगा, अगर सात दिनों में सुधार नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रधान संजय कस्वा ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के कार्यों व समस्याओं के निस्तारण की बात कही। बीडीओ संतकुमार मीणा ने बैठक में पंचायत समिति से जुड़ी जानकारियां विधायक को दी।

इस मौके पर अतिरिक्त बीडीओ त्रिभुवन सिंह राठौड़, एईएन बलवंत सिंह, भागीरथ कटारिया, जेईएन विनोद धायल, एएओ सुरेश शर्मा, सहायक लेखाकार शिवभगवान शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, छगनलाल छींपा, रामस्वरूप स्वामी, प्रगति प्रसार अधिकारी सुनील सैनी, जेटीए पूजा, कृष्ण गुगड़, जगदीश प्रसाद, जैसराज मीणा, अनिल कुमार, शिवपत बराच, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।

विधायक बुडानिया ने अधिकारियों से कहा-ऑफिसों में बैठकर खानापूर्ति कर रहे हो

नहर निर्माण कार्य की जानकारी ली : विधायक ने नहर विभाग, नहर निर्माण, पीएचईडी, बिजली व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की भी बैठक ली। नहर के बढ़ाए रकबे के तहत 20 हजार हैक्टेयर नहर निर्माण कार्य के बारे में चर्चा की। नहर विभाग एक्सईएन कृष्ण सांगवान ने बताया कि नहर निर्माण कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

मुख्य अभियंता नहर विभाग, बीकानेर के फाइल आगे स्वीकृति के लिए भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे, जिसमें गाजुवास के तीन माइनर, साहवा वितरिका व सरदारशहर वितरिका का निर्माण कार्य कराया जाएगा। विधायक ने सड़कों के नवीनीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकरियों से साहवा-तारानगर सड़क पर पेचवर्क का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

एईएन विजयसिंह कस्वा ने बताया कि भालेरी से साहवा तक की 29 किमी सड़क का कार्य 24 करोड़ से होगा, जिसके टेंडर हो चुके हैं। तारानगर-हडिय़ाल सड़क नवीनीकरण का कार्य 24 करोड़ की राशि से होगा। इधर, विधायक ने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में चल रहे विकास कार्यों की एक्सईएन रामनिवास रैगर से जानकारी ली।

ढाणियों में अघोषित बिजली कटौती बंद करने के बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एईएन शशिकांत कुलडिय़ा, पीएचईडी एईएन रितु चैधरी, ललानिया एईएन देवीलाल बाना, जेईएन मुकेश कुमार, साहवा एईएन अनिल श्योराण, जेईएन पवन ख्यालिया, अनिता कालेर, साहवा जेईएन ओमप्रकाश बांगड़वा, अंकित धनकड़ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- रीट के दौरान व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें

Advertisement