![Omar Abdullah Omar Abdullah](https://dainikjaltedeep.com/wp-content/uploads/2024/10/1-15-696x392.jpg)
सुरेंद्र चौधरी बने उपमुख्यमंत्री
श्रीनगर। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में आज जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का गठन हुआ, जहां उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कुल पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें सुरेंदर चौधरी,जावेद राणा, सतीश शर्मा, सकीना इतू और जावेद अहमद डार शामिल हैं। इस समारोह में बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति रही, जिससे इस नई सरकार के गठन का व्यापक महत्व और गूंज दिखाई दी।
इस अवसर पर सबसे प्रमुख नाम सुरेंद्र चौधरी का रहा, जो जम्मू के नौशेरा से चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री बने। चौधरी ने भाजपा के कद्दावर नेता रविंद्र रैना को हराकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह जीत नेशनल कांफ्रेंस के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस नई सरकार में शामिल न होने का निर्णय लिया है। इसके बजाय, कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी, क्योंकि पार्टी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की अपनी मांग पर अडिग है। कांग्रेस के इस रुख ने सरकार की संरचना और समर्थन की दिशा में एक अहम मोड़ डाला है।