राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई

On behalf of Governor Haribhau Bagde, a chadar was presented at the Dargah of Khwaja Saheb in Ajmer.
On behalf of Governor Haribhau Bagde, a chadar was presented at the Dargah of Khwaja Saheb in Ajmer.

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की ओर से भेजी गई चादर गुरुवार को अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पेश की गई।

दरगाह पहुंचने पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के परिसहाय प्रवीण नायक और उप सचिव मुकेश कलाल ने जियारत कर चादर पेश की।

सालाना उर्स के अवसर पर राज्यपाल बागडे का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में बागडे ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स विविधता में एकता की भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने भारत को संत-महात्माओं और पीर पैगम्बरों के जीवन मूल्यों से जुड़ी संस्कृति का बताते हुए उनके सद्भाव के विचारों के लिए सभी को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।