पीएम मोदी की मन की बात पर राहुल बोले-कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कोरोना से लडऩे के लिए चाहिए सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं।

इससे पहले उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री की झूठी छवि बनाने के लिए सरकार के मंत्रियों के लेकर पोस्ट किया था।

इधर, पाकिस्तान में मिले कोरोनावायरस के स्ट्रेन को इंडियन स्ट्रेन बताने पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर पलटवार किया।

इसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे का जिक्र करते हुए दावा किया कि सरकार खुद इसे इंडियन डबल म्यूटेंट स्ट्रेन बता चुकी है।

उन्होंने अपने पोस्ट में हलफनामे की एक कॉपी भी शेयर की। इसके अलावा बीजेपी को नसीहत देते हुए लिखा- पाकिस्तान-पाकिस्तान खेलना बंद करो और बाज आओ अपनी हरकतों से।

यह भी पढ़ें-मन की बात : पीएम मोदी ने कहा-कोरोना और चक्रवात तूफान से देश और देश की जनता पूरी ताकत से लड़ी