कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना, मूल्य और निर्यात पर उठाए सवाल

randeep surjewala
randeep surjewala

नई दिल्ली। पूरे भारत में कोरोना टीकाकरण का काम शुरु हो चुका है और लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है, देश के हरे कोने में कोरोना वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला जारी है।

इसी बीच विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि जब भारत की जनता को ही वैक्सीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है तो फिर ब्राजील को इसका निर्यात क्यों किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि जब देशवासियों के लिए ही वैक्सीन कम पड़ सकते हैं तो ऐसे में दूसरे देशों को इस भेजने के पीछे सरकार की सोच क्या है? उन्होंने कहा कि सभी के लिए कोरोना वैक्सीन’ मोदी सरकार की घोषित नीति होनी चाहिए। भारत-बायोटेक निर्मित कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सीन के मूल्य और निर्यात को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है।

पार्टी ने कहा कि जब देश की जनता को ही वैक्सीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है तो फिर इसका विदेशों में निर्यात क्यों किया जा रहा है। पार्टी ने पूछा है कि नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन किसे, कहां और कितने लोगों को मिलेगी।

गौरतलब है कि ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के 20 लाख वैक्सीन की मांग की थी, जिस पर भारत सरकार ने वैक्सीन भेजने की इजाजत दे दी। सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड की 20 लाख डोज को ब्राजील ले जाने के लिए ब्राजील का एक विमान भारत पहुंच चुका है। इसी को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है।