
झालावाड़। जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जगह-जगह राहगीरों के लिए छबील लगाई जा रही है। वहीं पशु पक्षियों की हालत भी बिगड़ रही है। इनकी प्यास बुझाने के लिए कलेक्टर एवं सीईओं की पहल पर कोटड़ी ग्राम पंचायत सरपंच आगे आकर सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे व खेळी रखवाए जा रहे हैं। उसमें प्रतिदिन पानी और दाना की व्यवस्था के लिए संकल्प लिया।
सरपंच हरिराम गोचर ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़ के निर्देश एवं विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा की प्रेरणा से दिनांक 6 जून 2024 से प्रतिदिन पक्षियों के लिए परिंडों में पानी एवं खाने के लिए दाना एवं गौमाता एवं अन्य पशुओं के लिए प्रतिदिन खेलों में पानी डाला जा रहा है रोज सवेरे अपने नित्य कार्य की तरह यह कार्य भी सवेरे 8 बजे 11 बजे तक पूर्ण किया जाता है पक्षियों के लिए कम से कम 101 परिंडे बांध रखें।
यह बांधे परिंडे :-
मन्दिर के पास, पंचमुखी बालाजी, पंचमुखी गार्डन, अम्रत सरोवर, मुक्तिधाम, गौशाला,आवर रोड़ के आस पास, खेड़ा पति बालाजी मंदिर, बस स्टैंड, गांव के छायादार स्थान पर एवं खेलों में पानी पंचमुखी बालाजी मंदिर, गौशाला, अम्रत सरोवर, नीलकंठ मुक्तिधाम, पिड़ावा रोड़ पर, ओर अन्य कही स्थान पर परिंडे बांधकर सरपंच हरिराम गोचर समेत कई वार्ड पंच एवं पर्यावरण प्रेमियों ने पानी दाना एवं पशुओं के खेल में पानी भरने का संकल्प लिया गया।