
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नवाचार करते हुए सड़क पर कचरा फैलाने वालों पर नजर रखने एवं मौके पर ही चालान काटने के लिये स्वच्छता प्रहरी 247 वैन को शुरू किया है। रविवार को महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल ने स्वच्छता प्रहरी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत आने वाले हूपर्स के आने के बाद भी लोग सड़क पर कचरा फैलाते है ऐसे लोगों पर स्वच्छता प्रहरी वैन नजर रखेगी तथा ऐसे लोगों पर नियमानुसार मौके पर ही चालान की कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े की श्रृखंला में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सांगानेर रेलवे स्टेषन पर स्वच्छता का संदेष देते हुए श्रमदान का विषाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर निगम ग्रेटर के जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता योद्धा, स्ट्रीट वेण्डर्स एवं स्कूली बच्चों, एनजीओ सीफार एवं भूमि संस्था आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सफाई श्रमदान कार्यक्रम से पूर्व महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इसके साथ ही स्वच्छता का संदेष देते हुए गीला एवं सूखा कचरे का अलग-अलग निस्तारण का संदेष देते हुए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।
हाथों में झाडू थामकर एकजुट होकर दिया स्वच्छता का संदेषः-
सफाई श्रमदान कार्यक्रम सांगानेर रेलवे स्टेषन से प्रारम्भ होकर कोहिनूर सिनेमा होते हुए मालपुरा गेट से सांगानेर जोन कार्यालय तक आयोजित किया गया। महापौर सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों, स्वच्छता योद्धाओं ने लगभग 2 किलोमीटर तक झाडू लगाकर सड़कों को साफ किया तथा स्वच्छता का संदेष दिया। इसी दौरान महापौर ने दुकानदारों, थड़ी-ठेले वालों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की भी अपील की।
डाॅ. सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची स्वच्छाजंली जब ही होगी जब हर गली-मौहल्ला स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही इस मुहिम में आज सभी जोनों, वार्डो में सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापार मण्डलों, विकास समिति, TVCमेम्बर्स को भी आगे आना चाहिए। तभी जयपुर स्वच्छ एवं सुन्दर बन पायेगा। उन्होंने सभी आमजन से अपील की कि खुले में कचरा ना डालें क्योंकि स्वच्छता एक नैतिक जिम्मेदारी भी है।
स्वच्छ भारत दिवस पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा नवाचार करते हुये स्वच्छता प्रहरी 24ग्7 वैन को नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जयपुर ग्रेटर क्षेत्र में 24ग्7 कचरा फैलाने वालों पर निगरानी रखेगी और सड़क पर कचरा फैलाते पाये जाने पर मौके पर नियमानुसार चालान भी काटेगी। महापौर डाॅ. सौम्या ने इस अवसर पर कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत आने वाले हूपर्स के आने के बाद भी लोग सड़क पर कचरा डालते है यह कतई बर्दाष्त नहीं होगा। इसलिए अब उन लोगों पर स्वच्छता प्रहरी की नजर रहेगी और नियमानुसार चालान की कार्यवाही भी की जायेगी।
सांगानेर जोन कार्यालय पर आयोजित हुये कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल ने स्ट्रीट वेण्डर्स, व्यापार मण्डलों एवं उपस्थित आमजन को डस्टबिन भी वितरित किये। इस अवसर पर आयुक्त बाबूलाल गोयल ने कहा कि आमजन को स्वयं स्वच्छता के लिये जागरूक होना होगा क्योंकि जहां स्वच्छता रहेगी वहां बीमारियां नहीं होगी अपने शहर, गली-मौहल्ले को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। नगर निगम ग्रेटर के सभी जोनों, वार्डो में सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुये जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में पार्षदगण गिर्राज शर्मा, आषीष परेवा, नवलकिषोर धनवाडिया, संदीप शर्मा, सु दिव्या सिंह उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेष कुमार मूंड, उपायुक्त सांगानेर संदी दाधीच, सीफार संस्था, भूमि संस्था, रिया इन्टरनेषनल स्कूल, अरविन्द , आर.के स्कूल के बच्चे सहित निगम के कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।