
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाया गया। लॉकडाउन अगले सोमवार 5 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि सोमवार से दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी बंद कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली में 17 मई तक का लॉकडाउन मजबूरी में बढ़ाया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, इस लॉकडाउन में सख्ती और पांबदियां और बढ़ा दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि, दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत हो गया है।