
ऑनलाइन एजुकेशनल कार्य की गुणवत्ता को बहुत उच्च कोटि का बताया है। सर प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने देश में फैली वेश्चिक महामारी के कारण किये गये लॉक डाउन में छात्रों को ऑनलाइन एजूकेशन में सफलता हासिल कर ली है
जोधपुर। सर प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने देश में फैली वेश्चिक महामारी के कारण किये गये लॉक डाउन में छात्रों को ऑनलाइन एजूकेशन में सफलता हासिल कर ली है। प्रिंसिपल कलपना तिवारी ने बताया कि छात्रों के अभिभावकगण भी इन दिनों घरों में ही रहने के कारण ऑनलाइन एजुकेशनल कार्य की गुणवत्ता को बहुत उच्च कोटि का बताया है।
ऑनलाइन एजुकेशनल कार्य की गुणवत्ता को बहुत उच्च कोटि का बताया
तिवारी ने बताया कि इस कार्य को सराहनीय बनाने में स्कूल के अध्यापकगण, नीतिन राजवंशी, आयन अंसारी, छोटाराम, रेखा माथुर, नेहा, भगवती प्रजापत, ललिता गाँधी, इन्दु बाला, मंजू सोलंकी, प्रभा माथुर, दिलीप बडग़ुजर व भरत सहित अन्य शिक्षक मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं।
ऑनलाइन एजूकेशन में सफलता हासिल कर ली है
प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष गिरीश माथुर ने अपनी कार्यकारणी की ओर से इस सराहनीय प्रयास के लिए सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी है।
यह भी पढ़ें-ऑनलाइन क्लासेज शुरू, 57 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने शुरू की पढ़ाई