
जयपुर। समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने व उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन स्वर सुधा गायन प्रतियोगिता राजस्थान रीजन जयपुर का प्रथम राउंड सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
रीजन अध्यक्ष यश कमल अजमेरा में बताया कि प्रतियोगिता राजस्थान रीजन के ग्रूप सदस्यों के मध्य आयोजित की गई थी जिसमें समाज के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन ने भी भाग लिया।
रीजन महासचिव राजेश बड़जात्या ने बताया कि रीजन के प्रथम ऑडिशन राउंड से अविका जैन , प्रियल पाटनी, प्रांजल जैन अग्रवाल , परिणय जैन , ईशान जैन, वत्सल काला, महेंद्र छाबड़ा , आयुशी जैन , सोनल जैन सोनी , सुनिता जैन सोनल जैन, मीनाक्षी जैन कुल 12 प्रतिभागी सदस्यों ने अगले राउण्ड के लिये क्वालिफाई किया । कार्यक्रम के रीजन प्रभारी नीरज जैन व प्रमोद सोनी थे ।