
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाडिय़ों के लिए नए पैमाने तय कर दिए हैं। इनके मुताबिक अब खिलाडिय़ों को योयो टेस्ट के अलावा 2 किलोमीटर का रनिंग ट्रायल भी पास करना होगा। बीसीसीआई से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सभी खिलाडिय़ों और भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद रखने वाले युवाओं के लिए ये दोनों टेस्ट अनिवार्य कर दिए गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाजों को 8 मिनट, 15 सेकंड में दो किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं, बल्लेबाजों और विकेटकीपर को यह दौड़ 8 मिनट, 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। योयो टेस्ट पास करने के स्कोर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह 17.1 ही है।

स्पोर्ट्स साइंस के पैरामीटर्स के मुताबिक एलीट लेवल के एथलीटों से उम्मीद की जाती है कि वे 2 किमी की दौड़ 6 मिनट में पूरी कर लेंगे। वहीं, अमेच्योर इसके लिए आम तौर पर 15 मिनट का समय लेते हैं। बीसीसीआई हर साल इस टाइम ट्रायल की टाइमिंग का आकलन करेगा और जरूरत पढऩे पर इसमें संशोधन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया की जीत पर बोले पीएम मोदी-घायल होने के बाद भी वे जीत के लिए संघर्ष करते रहे