नेत्र चिकित्सा शिविर में 42 रोगियों का फेको पद्धति से ऑपरेशन

डूंगरपुर। वागदरी स्थित आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय में रविवार को जागरण जनसेवा मण्डल एवं जिला अंधता निवारण समिति की ओर से समाजसेवी स्व. मोहनलाल ठठेरा (कसारा) की स्मृति में दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 72 रोगी लाभान्वित हुए। 42 रोगियों के फेको पद्धति से नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा में ही सच्चा सुख निहित है। जरूरतमंदों की सेवा का हर प्रयास ईश्वर की स्तुति समान होता है।

जनजाति अंचल में जागरण जनसेवा मण्डल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। अध्यक्षता बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजकुमार कसारा ने की। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी छाया चौबीसा, बीआरकेजीबी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक वीरेन्द्र दीक्षित, जागरण के संस्थापक सचिव मूलचंद लोढा विशिष्ट अतिथि थे। जागरण जनसेवा मण्डल के उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत यादव ने बताया कि स्व. मोहनलाल ठठेरा की स्मृति में उनके परिवार द्वारा विगत चार सालों में चार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए है जिसमें ं554 लोगों को लाभन्वित किया गया तथा 258 लोगों के निशुल्क ऑपरेशन किए गए हैं।

प्रकल्प प्रभारी हरिश्चंद्र परमार ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मगनलाल पाटीदार ने किया। संस्थापक सचिव मूलचंद लोढ़ा ने आभार व्यक्त किया। गामड़ी अहाड़ा. डीबीसीएस जिला अंधत्व निवारण समिति अरावल्ली एवं श्री जलाराम आरोग्य सेवा ट्रस्ट अस्पताल मेघराज के सहयोग से रविवार को महिला मंडल समिति गैजी के तत्वावधान में गंधवा एवं गैंजी में एक दिवसीय नि:शुल्क आंखों की जांच एवं परामर्श शिविर हुआ।

शिविर में गंधवा के 150 रोगियों की जांच की गई जिसमें से 40 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। वहीं गैंजी में भी 55रोगियों की जांच की गई। 20 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। इस दौरान मरीजों को 50 रुपये में चश्मा वितरण किया गया। कुल 140 रोगियों चश्मा वितरण किया। शिविर में डॉ.भीखू भाई बामनिया डॉ. मौसमी बागा सहित मेडिकल टीम ने सेवाएं दी। इस अवसर पर रमिला व्यास, मण्ड़ल प्रबंधक अनिता पाटीदार मण्डल लेखाकार विनोद लबाना,मुकेश चरपोटा, रमा बरंडा, मनोज खोटिया,राकेश रोत, लक्ष्मण यादव, लालशंकर रोत उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-दोवड़ा प्रधान ने डोजा में की जनसुनवाई