जिला जयपुर द्वितीय में सुमन सप्ताह का संचालन

  • चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
  • गर्भवती और नवजात को गुणवत्तापूर्ण ईलाज दिलाएगा सुमन कार्यक्रम

जिले में गत 22 नवम्बर सुमन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए एसयूएमएएन यानी सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।

राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार सुमन सप्ताह के अंतर्गत जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यशालाओं में आशा सहयोगिनियों और एएनएम के साथ संवाद कर गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।

साथ ही अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को स्वयं तथा शिशु की देखभाल सम्बन्धी मूलभूत बातों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सुमन सप्ताह के दौरान जिला स्तर से निरंतर प्रेस ब्रीफ और फेसबुक पेज आईईसी जयपुर सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। सुमन सप्ताह का आयोजन आगामी 27 नवंबर तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला जयपुर द्वितीय के 05 चिकित्सा संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकसू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगानेर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साम्भर चयनीत किए गए हैं।

इन चिकित्सा संस्थानों का चयन वहाँ होने वाले प्रसवों के आधार पर किया गया है. श्रेणी 03 में चाकसू सीएचसी, श्रेणी 02 में फुलेरा सीएचसी, बस्सी सीएचसी और सांगानेर सीएचसी तथा श्रेणी 01 में साँभर सीएचसी का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाना है।

यह भी पढ़ें-संविधान दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं