Opinion Poll: पश्चिम बंगाल में ममता को राहत, इन राज्यों में खिल सकता है कमल

ममता बनर्जी, Mamata Banerjee
ममता बनर्जी, Mamata Banerjee

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं। इससे पहले सर्वे के जरिये वोटर्स मन टटोला गया है, ओपिनियन पोल्स की मानें तो इस बार बीजेपी राज्य में सत्ता हासिल करने से काफी दूर रह सकती है। एबीपी न्यूज-सी वोटर ने वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले एक ताजा सर्वे करवाया है, जिसे उसने फाइनल अड्डपिनियन पोल बताया है। ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य में एक बार फिर से ममता बनर्जी हैट्रिक बनाने जा रही हैं।

फाइनल आपेनियिन पोल में आगे निकलीं ममता बनर्जी

एबीपी न्यूज-सी वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बंगाल में बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करते हुए दिखाई दे रही है। राज्य की विधानसभा में 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 का है। ओपिनियन पोल के अनुसार, टीएमसी को इस बार 152-168 सीटें तक मिल सकती है। इस लिहाज से आसानी से ममता बनर्जी राज्य में सरकार बनाने वाली हैं। वहीं, बीजेपी एक बार फिर से 100 का आंकड़ा ही पार करती हुई दिखाई दे रही है। सर्वे में बीजेपी को 104-120 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। उधर, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 18-26 सीटें जीत सकता है, जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। बंगाल में 27 मार्च से वोटिंग शुरू होने जा रही है, जोकि 29 अप्रैल तक चलेगी। इसके अलावा पुडुचेरी, असम, तमिलनाडू और केरल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

तमिलनाडु में कांग्रेस और एमके स्टालिन

ओपिनियन पोल के अनुसार, तमिलनाडु में कांग्रेस और एमके स्टालिन के गठबंधन वाली यूपीए की सरकार बनती दिख रही हैैं। सर्वे के मुताबिक, यूपीए को यहां पर 173 से 181 सीटें मिलने का अनुमान हैं। जबकि, दिवंगत जे जयललिता की पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को 45 से 53 सीटें मिल सकती हैं।

ओपिनियन पोल के अनुसार, तमिलनाडु में कांग्रेस और एमके स्टालिन के गठबंधन वाली यूपीए की सरकार बनती दिख रही हैैं। सर्वे के मुताबिक, यूपीए को यहां पर 173 से 181 सीटें मिलने का अनुमान हैं। जबकि, दिवंगत जे जयललिता की पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को 45 से 53 सीटें मिल सकती हैं।

पुदुचेरी में एनडीए

वहीं, पुदुचेरी में एनडीए को 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं और राज्य में उनकी सरकार बन सकती है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 7 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि अन्य को यहां पर 0-1 सीट मिल सकती है। जबकि, टाइम्स नॉउ-सी-वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार पुडुचेरी में एनडीए को 30 में से 21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए, जिसमें कांग्रेस और डीएमके है, को 9 सीटें मिल सकती हैं।

केरल

केरल की बात करे तो यहां एक बार फिर एलडीएफ की सरकार बनती दिख रही है। एलडीएफ को 71 से 83 सीटें मिलने का अनुमान है। इस तरह से राज्य में एक बार फिर एलडीएफ की सरकार बन सकती है। जबकि, यूडीएफ के खाते में 56 से 68 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 0 से दो सीटें मिल सकती हैं। केरल में कुल 140 विधानसभा की सीटें हैं।

असम में एक बार फिर एनडीए

सर्वे के मुताबिक, असम में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 63 है. एनडीए को 65 से 73 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 52 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है। असम में कुल 126 विधानसभा की सीटें हैं। सी वोटर सर्वे के मुताबिक, अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती है।