पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

मोदी बोले : मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। जैसे ही मोदी ने बोलना शुरू किया विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष नारे लगा रहा था- तानाशाही नहीं चलेगी, मणिपुर-मणिपुर और न्याय दो-न्याय दो। पीएम ने कहा कि लोगों ने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई।

वे कहते थे जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हो सकता, अब वहां सब बदल गया

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश का हर नागरिक जानता है कि वह कुछ भी कर सकता है। 370 ने जम्मू-कश्मीर के क्या हालात कर दिए थे? यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग वहां संविधान लागू करने से कतराते थे। लोग कहते थे जम्मू-कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता। जम्मू-कश्मीर में 370 हटी तो सबकुछ बदल गया। अब वहां लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं।

एक समय था जब कोयले के घोटाले में हाथ काले होते थे

मोदी ने कहा कि 2014 के निराशाजनक दौर में लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया। 10 साल में हमारी कई उपलब्धियां हैं। हमने देश को निराशा के गर्त से निकालकर विश्वास और भरोसा दिया। जो कहते थे कि कुछ नहीं हो सकता, वे कहने लगे कि सब कुछ हो सकता है, सब संभव है। एक जमाना था, जब कोयले के घोटाले में हाथ काले हो चुके थे, आज कोयले का प्रोडक्शन जबर्दस्त तरीके से बढ़ गया है। 2014 से पहले अपनी पर्सनल संपत्ति मानकर बैंक का खजाना लूट लिया गया था। आज दुनिया के सम्मानित बैंकों में भारत के बैंकों का स्थान है।

अब भारत घुस के मारता है: नरेंद्र मोदी

कभी आतंकी देश में कहीं भी हमला कर सकते थे, निर्दोष लोग मारे जाते थे, सरकारें चुप बैठी रहती थीं। 2014 के बाद का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है, सर्जिकल स्ट्राइक करता है और आतंकवाद के आकाओं को सबक सिखाने का सामर्थ्य रखता है।

नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज: कांग्रेस में अब एक बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा

मोदी ने कहा कि कांगे्रस को तीसरी बार बड़ी हार मिली है। जनता ने उसे विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस में अब एक बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है। 2024 से कांग्रेस परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी। परजीवी जिस पर रहता है उसी को खा जाता है। ऐसे ही कांग्रेस जिसके साथ गठबंधन करती है उसके ही वोट खा जाती है। अकेले कांग्रेस के लिए 99 सीटें भी जीतना भी मुश्किल था।

यह भी पढ़ें:पीएम नरेन्द्र मोदी का महामंत्र: प्रथम दायित्व देशसेवा