संसद के बाहर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन… पंजाब में किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और तमिलनाडु में परिसीमन का विरोध

विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार को विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं तमिलनाडु में परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ DMK सांसदों ने प्रदर्शन किया। DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, ‘हम तमिलनाडु में निष्पक्ष परिसीमन चाहते हैं। केंद्र सरकार हमें संसद में ये मुद्दा उठाने नहीं दे रही। हमने 22 मार्च को सभी दलों की बैठक बुलाई है। DMK सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। उन्होंने कहा- तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है। इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसलिए हम निष्पक्ष परिसीमन की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख रहे हैं।

5 मंत्रालय अपनी सालाना रिपोर्ट पेश करेंगे

संसद में आज 5 मंत्रालय अपनी सालाना रिपोर्ट पेश करेंगे। इसमें पेट्रोलियम, सड़क परिवहन और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री शामिल है। इसके अलावा चार अन्य मंत्रालयों पर स्थायी समितियां अपनी रिपोर्ट रखेंगी। इनमें कम्युनिकेशन एंड आईटी, कॉमर्स और कोयला मंत्रालय शामिल है। साथ ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की 18वीं रिपोर्ट पर सहमति के लिए लोकसभा में प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं, जल शक्ति और कृषि मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा और वोटिंग होगी।