
रविवार 17 मार्च की शाम हर बार की तरह गीत-ग़ज़ल व कविता को समर्पित रही। सरदार पटेल मार्ग पर “मालार्पण” में इस ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 19 वें संस्करण का आयोजन किया गया। साहित्य व कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में नवीन जैन (IAS), धर्मेंद्र छाबड़ा, owner of Chhabra’s chain of vej. Restaurant,Sukoon Cafe ने शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया।

कार्यक्रम में आमंत्रित कवि/कवयित्री के रूप में पूनम अवस्थी, नीता भारद्वाज, ज्योति जेठमलानी, शैफ़ाली चौहान,माला रोहित कृष्ण नंदन, मधु भूतड़ा, अमित तिवारी’आज़ाद’, अनुराग सोनी, भरत कोराणा ( जालोर ), माला रोहित कृष्ण नंदन, आहत ‘नज़्मी’, संतोष पुरस्वानी ‘संत’,राजकुमार राज ,विजय पॉटर ने अपनी काव्य रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी। र्यक्रम में संचालन का दायित्व हास्य कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय “मुक्त” ने निभाया व डॉ. सौरभ जैन,चिकित्सा अधिकारी (स्पर्श वॉलिंटियर) ने मिमक्री आर्टिस्ट के रूप में अपनी प्रभावी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंत में आगन्तुक कवि/कवयित्री/को माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर, आमंत्रित अतिथि के रूप में नवीन जैन (IAS), धर्मेंद्र छाबड़ा, प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन ने माही संदेश विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास ‘काव्य-कलम’ सम्मान से सम्मानित किया।

स्पर्श: सुरक्षित बचपन के लिए एक अभिनव पहल के अन्तर्गत सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुकुल कविया (स्पर्श वॉलिंटियर), नेहा पंवार वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली (वरिष्ठ पत्रकार) को पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य हेतु, आर्टिस्ट अदिति अग्रवाल को पंखों पर चित्रकारी हेतु व महिला उद्यमी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए इवनीत कौर को माही संदेश- प्रेमा माथुर-प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया।

माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम का आयोजन हर माह मालार्पण में किया जाता है जिसमें साहित्य-समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।