
जयपुर। शाम हर बार की तरह गीत-ग़ज़ल,कविता व कला को समर्पित रही। सरदार पटेल मार्ग पर “मालार्पण” में माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 25वें संस्करण का आयोजन किया गया। साहित्य व कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रेमचंद शर्मा (District and Sessions Judge Cadre) ने शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया।
Organization of Mahi Sandesh “Poetry-pen” (25) in “Malarpan”कार्यक्रम में आमंत्रित शायर/कवि/कवयित्री के रूप में रजनी भारद्वाज, ज्ञानवती सक्सेना, आरती राय, संजय राय,माला रोहित कृष्ण नंदन, अनुराग सोनी, डॉ. शालिनी यादव, वर्षा सोनी,विजेंद्र प्रजापत पॉटर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर दिव्य सात्विक फूड (ऑर्गेनिक) के बिजनेस हेड श्रवण, कवि एसबी आहत, प्रयास एनजीओ से अजय शर्मा,गुरुकुल यूके (लंदन) से इंदु बारोठ,मिशन अंटार्कटिका सदस्य राजीव कुमार,कबड्डी खिलाड़ी चंचल, राजेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने निभाया।
कार्यक्रम के अंत में आगन्तुक कवि/कवयित्री/को माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर, प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन, चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने “माही संदेश विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास ‘काव्य-कलम’ सम्मान” से सम्मानित किया।
स्पर्श: सुरक्षित बचपन के लिए एक अभिनव पहल के अन्तर्गत रुचिर शर्मा
(स्पर्श वॉलिंटियर),समाजसेवी नटवरलाल शर्मा,चित्रकार धर्मवीर शर्मा,नृत्य कलाकार रश्मि उप्पल,गायक कलाकार डॉ. गौरव जैन, उद्यमी धर्मेंद्र चौधरी को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “माही संदेश- प्रेमा माथुर-प्रेरणा पुरस्कार” प्रदान किया गया।
माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम का आयोजन हर माह मालार्पण में किया जाता है जिसमें साहित्य-समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।