
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के साथ सहयोगात्मक परियोजना को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर और हाशिए के वर्गों को विभिन्न कानूनों के तहत उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उन्हें नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने के निर्देशों की पालना में रैना शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर, जोधपुर द्वारा आज दिनांक 10-09-2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के एडीआर भवन में बैठक का आयोजन किया।
सचिव रैना शर्मा ने बताया कि समाज के वंचितों, गांवों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज के इलाकों तक विधिक सहायता की पहुंच बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं डाक विभाग के सहयोगात्मक नि:शुल्क विधिक सहायता परियोजना को लागू किया गया है। डाक विभाग, विधिक सहायता चाहने वाले व्यक्तियों तथा विधिक सहायता क्लिनिक के मध्य प्रथम कड़ी के रूप में कार्य करेगा।
उक्त योजना के तहत प्रत्येक पोस्ट ऑफिस शाखा पर विधिक सहायता के होर्डिंग्स लगाये जायेंगे ताकि प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाले नि:शुल्क विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सके तथा पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। उक्त बैठक में हनीफ खान, प्रवर अधीक्षक, प्रधान डाकघर, जोधपुर, प्रवीण वैष्णव, कार्यालय सहायक, सिस्टम एडमिन, डिवीजनल ऑफिस तथा रवि प्रकाश छंगाणी, कार्यालय सहायक, डिवीजनल ऑफिस, जोधपुर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-जैन श्वेताम्बर समाज के पर्यूषण पर्व सम्पन्न