भारत तिब्बत संघ और तिब्बती मार्केट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ, मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम

अलवर। मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में तिब्बती एसोसिएशन और भारत तिब्बत संघ के संयुक्त तत्वाधान में तिब्बती मार्केट अलवर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस संदर्भ में भारत तिब्बत संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार गोयल और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट गौरव शर्मा राष्ट्रीय युवा विभाग प्रभारी थे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता तिब्बती स्वेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पेमा के द्वारा की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की पूजा अर्चना करते हुए, संघ के जयपुर प्रांत मंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में तिब्बती परिवारों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायधीश सुनील कुमार गोयल ने कहा कि अधिकारों की रक्षा न्याय का नैसर्गिक सिद्धांत है।

हमें शांति ,सह अस्तित्व, और सद्भाव का भाव मन में रखते हुए मानव सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय युवा विभाग प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि चीन के द्वारा निरंतर तिब्बत के मानव अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इसके खिलाफ संपूर्ण विश्व में व्यापक जन आंदोलन की आवश्यकता है।

तिब्बती धर्मगुरु परम पूजनीय दलाई लामा जी के मार्गदर्शन में इस विषय पर आवश्यक चिंतन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अभी हाल ही में दिवंगत सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी सहित सभी भारतीय सैन्य अफसरों और सैनिकों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संघ की महिला विभाग अध्यक्ष सपना भारद्वाज, युवा विभाग अध्यक्ष निशांत धानावत,काजल भारद्वाज इत्यादि संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-पंचकल्याणक का प्रथम दिन की शुरुआत भव्य घटयात्रा से प्रारंभ हुई