शांतिप्रदायक और संकट निवारक के लिए उवसग्गहरं जप अनुष्ठान का आयोजन

तेरापंथ महिला बालोतरा द्वारा विश्व शांतिप्रदायक और संकट निवारक आज उवसग्गहरं जप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि आज साध्वी जी मंजूयषा जी ठाणा 4 के सानिध्य में उवसग्गहरं स्त्रोत का एक विशेष जप अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

इस स्त्रोत में तेइसवें जैन तीर्थंकर प्रभु पार्श्वनाथ भगवान की स्तुति की जाती है। इस प्रभावशाली स्त्रोत की रचना आचार्य भद्रबाहु स्वामी ने की थी। साध्वीश्री मंजूयषा जी ने उवसग्गहरं स्त्रोत का बीज मंत्र के साथ जप करवाया । इस मंत्र के प्रभावों का विश्लेषण किया गया। साध्वीश्री जी ने इस मंत्र की महत्ता और इसके अनुष्ठान से होने वाले लाभ की जानकारी श्रावक समाज को दी। श्रावक समाज को उवसग्गहरं स्त्रोत सीखने की प्रेरणा दी ।

इसके साथ प्रभु पार्श्वनाथ की मंगल स्तुति, चौबीसी और अन्य प्रभावशाली मंत्रों का अनुष्ठान किया गया। इससे एक दिन पूर्व साध्वीश्री ने आचार्य भद्र बाहु स्वामी , उवसग्गहरं स्त्रोत के बनने की कहानी और इसके विविध चमत्कारों की जानकारी प्रवचन में दी। साध्वीश्री जी ने बताया कि आचार्य भद्रबाहु स्वामी ने जैन शासन की प्रभावना और सुरक्षा के लिए अनंत अनंत भक्ति भाव से उवसग्गहरं स्त्रोत की रचना की। जैन दर्शन साहित्य में इसके अलग अलग पदों का उल्लेख मिलता है।

पर वर्तमान में मूल 5 पदो की आराधना होती है। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला संकलेचा ने बताया कि इस अनुष्ठान में 146 सजोड़ों सहित 700 श्रावकों ने भाग लिया। सभी सजोड़ों को सफेद ड्रेस और महिला मंडल की साड़ी के साथ एक थीम के रूप में बैठाया गया और 146 सजोडों से एक सुंदर और अदभुत जैन ध्वज का निर्माण किया गया। सभी सजोडों को सरकारी गाइड लाइन के साथ सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया गया।

इस पूरी व्यवस्था में तेरापंथ सभा, युवक परिषद, कन्या मंडल , किशोर मंडल के साथ पूरी महिला शक्ति टीम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज जी ओस्तवाल, प्रायोजक परिवार की और से मदनलाल जी श्रीश्रीमाल, ललितजी श्रीश्रीमाल, महेन्द्रजी श्रीश्रीमाल, ओमप्रकाशजी श्रीश्रीमाल, महिला मंडल संरक्षक नारायणी देवी छाजेड़, पीपी देवी ओस्तवाल, लूणी देवी गोलेच्छा ,महिला मंडल उपाध्यक्ष चंद्रा जी बालङ, रानी जी बाफना ,सह मंत्री इंदु जी भंसाली , रेखा जी बालड़ , कोषाध्यक्ष उर्मिला जी सालेचा, प्रचार प्रसार मंत्री पुष्पा जी सालेचा ,कन्या मंडल प्रभारी श्वेता जी सालेचा, निवर्तमान अध्यक्षा अयोध्या देवी ओस्तवाल, तेयुप अध्यक्ष संदीप जी ओस्तवाल, मंत्री नवीनजी सालेचा, कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वैदमुथा, उपसंयोजिका मनीषा ओस्तवाल के साथ सभी तेरापंथी संस्थाओ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मंत्री संगीता बोथरा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें- कोविड टीकाकरण एवं कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टर ने ली बैठक