
सिवान। बिहार के सिवान से दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने ओसामा को 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद ओसामा के समर्थक भडक़ गए और कोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार यानि कल से दुर्गा पूजा की छुट्टी होने की वजह से कोर्ट में 29 अक्टूबर तक काम नहीं होगा। इधर, ओसामा की ओर से जमानत के अर्जी नहीं दी गई है।
समर्थक ओसामा को निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े

समर्थक ओसामा को उसके निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े थे। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने ओसामा को अपनी गाड़ी में बैठाया। बता दें कि पुलिस ने ओसामा को सहित दो लोगों को राजस्थान पुलिस ने कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के उंडवा नाके से गिरफ्तार किया था। सोमवार को हुई इस गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई थी। वहीं, ओसामा की मां और शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब का बयान भी सामने आया है।
ओसामा की ओर से बेल की अर्जी नहीं दी गई
कल से दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर कोर्ट में अब 30 अक्टूबर से काम काज होगा। वहीं, ओसामा की ओर से अभी तक बेल की अर्जी नहीं लगाई गई है।
ओसामा को सिवान के मंडल कारा ले गई पुलिस
पुलिस शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को सिवान के मंडल कारा ले जा रही है। बीच में समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं मंडल कारा के आगे पुलिस की भारी तैनाती है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
यह भी पढ़ें : सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम फैसला : ‘जीवन साथी चुनना जीवन का अहम हिस्सा’