ओएसडी लोकेश शर्मा का भाजपा पर ट्विटर वार

ओएसडी लोकेश शर्मा
ओएसडी लोकेश शर्मा

बोले- प्रदेश अध्यक्ष जोशी को महंगाई पर बोलेने का अधिकार नहीं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भाजपा पर एक बार फिर ट्विटर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा और महंगाई तो एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए प्रदेशाध्यक्ष को महंगाई पर नहीं बोलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा, मोदी राज में गैस महंगी, सब्जी महंगी, आटा-चावल-दाल-तेल-मसाले महंगे, हर चीज के दाम तो देश में आसमान छू रहे हैं। बुनयादी जरूरतों को पूरी करने में भी त्रस्त हो रही जनता ने भाजपा को रिजेक्ट करना शुरू कर दिया है। राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार महंगाई से राहत दे रही है, जिसका असर यह हुआ कि आज गरीब आदमी की जेब में पैसे बच रहे हैं और वो मुख्यमंत्री को दिल से दुआ दे रहे हैं।

रथों के माध्यम से जनाकांक्षाओं को जानने निकली शाही पार्टी भाजपा

ओएसडी लोकेश शर्मा
ओएसडी लोकेश शर्मा

शर्मा ने कहा, इतने वर्षों में इनके नेताओं ने जनता को जो सब्जबाग दिखाए हैं, जुमले दिए हैं और रोजगार, महंगाई हटाने, किसानों की आय, महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण सहित जो तमाम वादे किये हैं उसकी डायरी छपा लें और अपना संकल्प बना लें। कांग्रेस सरकार का सुशासन राजस्थान देख चुका है, जिसने सरकार में आते ही जनता की भावनाओं के अनुरूप अपने जन घोषणा-पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर न सिर्फ उन वादों को पूरा करने पर गंभीरता से काम किया है बल्कि उससे बढक़र काम किए हैं।

यह भी पढ़ें : 6 जिलों के एसपी और 5 जिलों के कलेक्टर इधर-उधर