ओशो महापरिनिर्वाण दिवस पर ध्यान शिविर आयोजित

ओशो महापरिनिर्वाण
ओशो महापरिनिर्वाण

संत दादूदयाल समाधि स्थल पर ओशो प्रेमियों ने ध्यान की वैतरणी में लगाई डुबकी

जयपुर। ओशो महापरिनिर्वाण दिवस पर ओशो ध्यान मन्दिर चतरपुरा जयपुर की ओर से संत दादूदयाल समाधि स्थल भैराणा धाम अजमेर रोड़ पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। ध्यान शिविर का संचालन स्वामी अमृतानंद सरस्वती ने किया इस अवसर पर ओशो प्रेमियों ने ध्यान की वैतरणी में डुबकी लगाई।ओशो लाइब्रेरी जयपुर के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस शुभ अवसर पर कीर्तन ध्यान का आयोजन भी किया गया और दादूवाणी पर ओशो ऑडियो प्रवचन व प्रार्थना ध्यान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सभी ओशो प्रेमियों ने भोजन प्रसादी का आनंद उठाया।

सभी ओशो प्रेमियों को मंदिर की गौशाला दिखाई गई जिसमें अलग अलग नस्ल की 500 गाय मौजूद थी।गौशाला के प्रबंधक रामरतन दास जी महाराज ने बताया कि मंदिर में आने वालों भक्तजनों को इन्हीं गायों के दूध और घी से प्रसादी बनाकर खिलाई जाती है। रामरतन दास जी महाराज ने कहा की बहुत गौपालकों की गायें दूध नहीं देती, इसलिए उसे घर से बाहर छोड़ देते हैं। गाय रास्ते का कचरा खाकर अपना पोषण करती है। उन्होंने अपील की कि ऐसा ना करें। यदि किसी भाई के पास कोई गाय है जो दूध नहीं देती है तो हमारी गौशाला में भिजवा दे, यहां उसकी देखरेख और दवाई पानी का विषय ध्यान रखा जाएगा।