
जोधपुर। भारतीय साहित्य विकास न्यास राजस्थान एवं राजस्थानी पत्रिका ‘माणक’ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्व. जुगल परिहार की प्रथम बरसी पर मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन होगा।
न्यास के प्रदेश अध्यक्ष साहित्यकार सत्यदेव संवितेन्द्र के अनुसार स्व. जुगल परिहार के आवास पर प्रात: कीर्तन का आयोजन होगा।
अपरान्ह 4 बजे ‘माणक सभागार में ‘ओळूं रै आंगणियै स्व. जुगल परिहार’ संगोष्ठी होगी। जिसमें परिहार को उपस्थित साहित्यकार अपने संस्मरण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें-राधे कृष्ण फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित