
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पूर्व कहा कि उनका ध्यान पिछले मैच की विशाल जीत पर नहीं बल्कि आने वाले मैच की तैयारियों पर केंद्रित है। गौरतलब है कि भारत ने नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन के विशाल अंतर से रौंदा था।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर भी भारत पिछले 36 सालों में कोई टेस्ट नहीं हारा है, हालांकि कोच द्रविड़ की दिलचस्पी अतीत के आंकड़ों से ज्यादा भविष्य की योजनाओं पर है।