
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई है। देश में अभी 24,19,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
बुधवार को उच्चतम कोविड -19 मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य 33,764 मामलों के साथ तमिलनाडु हैं, इसके बाद केरल में 28,798 मामले, कर्नाटक में 26,811 मामले, महाराष्ट्र में 24,752 मामले और आंध्र प्रदेश में 18,285 मामले हैं।

कुल 2,11,298 ताजा कोविड मामलों में से, इन पांच राज्यों से 62.66 प्रतिशत मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 15.98 प्रतिशत ताजा मामलों के लिए जिम्मेदार है। कुल 2,11,298 ताजा कोविड मामलों में से, इन पांच राज्यों से 62.66 प्रतिशत मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 15.98 प्रतिशत ताजा मामलों के लिए जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें-पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी डोमिनिका में हुआ गिरफ्तार, भारत को सौंपने की तैयारी