
ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर घर पर उपयोग करने के लिए मिलेगा ऑक्सीजन कन्संटेटर
हनुमानगढ़। कोविड संक्रमण के प्रचार को रोकने, संक्रमण की शृंखला को तोडऩे, कोविड के कारण होने वाली जनहानि को न्यूनतम किए जाने, तीसरी लहर को रोकने व सीमित करने तथा घर पर ही कोविड-19, सिलिकोसिस एवं अन्य रोगों के मरीजों को उनकी मेडिकल स्थिति के अनुसार मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर जिला औषधि भण्डार में ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर दिया गया है।
इस ऑक्सीजन बैंक के प्रभारी जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा होंगे एवं कार्य व्यवस्था जिला औषधि भण्डार के जिला समन्वयक अधिकारी डॉ. कुलदीप बराड़ द्वारा की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना संक्रमण से जिले में जनहानि ना हो, उसके लिए विभाग द्वारा पूर्व तैयारियां की जा रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कुछ संक्रमित रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे थे। ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा संक्रमित रोगियों को घर पर ही इलाज दिया गया।
उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करवाई गई, समय परामर्श दिया गया व चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा रोगी के इलाज की नियमित मॉनिटरिंग की गई। ऐसे में इस अभियान से जिले को कोरोना मुक्त करने में सफलता भी प्राप्त हुई। वहीं जिले में सम्भावित तीसरी लहर में जनहानि ना हो, उसके लिए विभाग द्वारा 100 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर क्षमता का बैंक जिला मुख्यालय पर स्थापित कर दिया गया है।
इस बैक के माध्यम से जो रोगी अस्पताल में नहीं आना चाहते है या जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण है। ऐसे रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श पर्ची पर चिकित्सक द्वारा बताने पर उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा दी जा सकेगी।
यह भी पढ़ें-लाइसेंसी दुकान पर बिना परमिट की शराब बेचते एक गिरफ्तार