प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में राजस्थानी भाषा विभाग व शिक्षक नियुक्ति की मांग

माणक’ संपादक पदम मेहता ने की राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भेंट

जोधपुर। नई शिक्षा नीति के अनुरूप आने वाले समय में प्रदेश में भी प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा राजस्थानी की अनिवार्यता की दृष्टि से शिक्षक तैयार करने को लेकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में राजस्थानी भाषा विभाग व शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर ‘माणक’ संपादक पदम मेहता ने जोधपुर हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से भेंट कर उन्हें पत्र सौंपा। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल को इस पत्र के साथ जनगणना के अनंतिम प्रामाणिक आंकड़ों तथा राज्य विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित संकल्प की प्रति सौंपते हुए महामहिम से राज्य सरकार को वांछित निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में राजस्थानी भाषा विभाग व शिक्षक नियुक्ति की मांग का सौंपा पत्र

श्री मेहता ने राज्यपाल को ‘माणक’ के कुछ अंक भेंट करते हुए निवेदन किया कि आप महाराष्ट्र से हैं तथा वहां मातृभाषा मराठी की उपयोगिता स्थानीय जनता व शिक्षा रोजगार के लिए कितनी आवश्यक है, इसे भली-भांति समझते हैं । आपके क्षेत्र में प्रवासी राजस्थानियों की संख्या भी बहुतायत में हैं और हम सभी की मातृभाषा राजस्थानी की पीड़ा को आप गंभीरता से समझते हुए वांछित कदम उठाएंगे।