
अमेरिका में नई सरकार को सत्ता संभाले महज 9 दिन हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान से उसके रिश्तों में तनाव की झलक सामने आ गई है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में हुई अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपी अहमद उमर सईद शेख को बेकसूर ठहराते हुए उसकी रिहाई के आदेश दिए हैं। अमेरिका इससे भड़क गया है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार शाम कहा- आतंकवाद के मामले में यह रवैया सहन नहीं किया जा सकता।
डेनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट के पत्रकार थे। 2002 में उनका पाकिस्तान में अपहरण किया गया। बाद में सिर कलम कर दिया गया था। इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सजा किसी को नहीं सुनाई गई।

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को शेख को बेकसूर ठहराते हुए सरकार को उसकी रिहाई के आदेश दिए थे। पर्ल के परिवार का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार शेख और बाकी लोगों को बचाना चाहती है, लिहाजा उसके खिलाफ ठोस सबूत ही सुप्रीम कोर्ट और निचली अदालत में पेश नहीं किए गए।