पाकिस्तान सुपर लीग कोरोना की चपेट में, मौजूदा सीजन अनिश्चितकाल के लिए टाला गया

पाकिस्तान सुपर लीग कोरोना की चपेट में आ गया। गुरुवार को 3 और खिलाडिय़ों के पॉजिटिव आने के कारण लीग का मौजूदा सीजन अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। अब तक कुल 7 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 6 खिलाड़ी शामिल हैं। पीसीबी ने सभी फ्रेंचाइजीज के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद लीग को स्थगित करने का फैसला किया।

सूत्रों के मुताबिक लाहौर के सभी मुकाबले कराची शिफ्ट करने पर भी चर्चा हुई। आखिरकार लीग को टालने पर सहमति बनी।

पीसीबी ने बताया कि कुछ खिलाडिय़ों की बुधवार को टेस्टिंग कराई गई थी। इनमें कोरोना के लक्षण थे। बुधवार को पीएसएल में दो मुकाबले खेले गए थे और पीसीबी के मुताबिक पॉजिटव आए 3 खिलाड़ी बुधवार को मैच खेलने वाली टीमों से नहीं हैं। यानी यह तय हो गया है कि पॉजिटिव खिलाड़ी कराची किंग्स, पेशावर जल्मी, मुल्तान सुल्तांस या क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- छह गेंदों पद छह छक्के, कायरन पोलार्ड ने तोड़ा इन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड