जम्मू कश्मीर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज पाक सेनिकों ने एलओसी के पल्लनवाला तथा अखनूर में अग्रिम चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से प्रभावी जवाब दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सुबह भारतीय सेना ने एलओसी के पास दो शव पड़े देखे। हालांकि, सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति होने के चलते उनका भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि इलाके में सीमा पार से गोलीबारी अब भी जारी है। भारत की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। आपकों बता दें कि शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाक की तरफ से गोलीबारी की गई।