पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक को पाकिस्तान सरकार कर सकती है देशद्रोही घोषित

कराची। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर बड़ा बयान देने वाले पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान की सरकार सादिक को बड़ी सजा देने की तैयारी कर रही है। बहुत संभव है आने वाले कुछ वक्त में सादिक को सरकार देशद्रोही घोषित कर दे।

बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने पहले ही कहा था कि अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि अब पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर इजाज शाह ने शनिवार को यह कहकर इस बात को और पुख्ता किया है कि सरकार को इस संबंध में कई याचिकाएं मिली हैं।

इन याचिकाओं में सांसद अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 (देशद्रोह) के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है। शाह ने यह भी कहा कि फिलहाल इन याचिकाओं को विधि विभाग के पास भेजा है और इनकी समीक्षा की जा रही है।

लाहौर की सड़कों पर लगे पोस्टर

बता दें कि नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक इन दिनों पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लाहौर की सड़कों पर उनके पोस्टर चस्पा दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टरों की खास बात यह है कि इनमें भारतीय वायुसेना के पराक्रमी पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी हैं।

हालांकि इन पोस्टरों के जरिए अयाज सादिक पर निशाना साधा गया है। साथ ही उन्हें देशद्रोही तक बताया गया है। कई पोस्टरों में अयाज सादिक को कौम का गद्दार बताते हुए मीर जाफर से तुलना की गई है। गौरतलब है कि अयाज सादिक ने ही पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन की रिहाई को लेकर इमरान खान सरकार की पोल खोली थी।

अयाज सादिक के निर्वाचन क्षेत्र लाहौर की सड़कों के किनारे लगे इन पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और पीएम मोदी की तस्वीरें जानबूझकर लगाई गई हैं। इसमें उर्दू में पीएमएल-एन पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है। कुछ पोस्टरों में सादिक को वर्धमान के रूप में दिखाया गया है। कई पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक बताया गया है।

यह भी पढ़ें-मैक्रों बोले-मैं मुस्लिमों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं हिंसा बर्दाश्त नहीं कर सकता