न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम को क्वारेंटाइन के दौरान कड़े नियम का सामना करना पड़ेगा

न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही पाकिस्तानी टीम को क्वारैंटाइन के दौरान कड़े नियम का सामना करना पड़ सकता है। 50 सदस्यों की पाकिस्तान टीम सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। न्यूजीलैंड में पाकिस्तान को क्वारैंटाइन और टेस्ट के 2 चरण से गुजरना पड़ सकता है। क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलना है।

3 दिन तक खिलाडिय़ों और स्टाफ को एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं

ऑकलैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। पहले स्टेज में खिलाडिय़ों और स्टाफ को 3 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा। आइसोलेशन के दौरान उन्हें बाहर निकलने और एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं होगी। चौथे दिन सभी खिलाडिय़ों और स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

चौथे दिन होगा कोरोना टेस्ट, फिर 15 के ग्रुप में बांटा जाएगा

कोविड टेस्ट के बाद पाकिस्तान के स्क्वैड (खिलाड़ी और स्टाफ) को 15-15 के गु्रप में बांटा जाएगा। गु्रप के मेंबर्स क्वारैंटाइन के बाकी बचे दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे और दूसरे गु्रप के लोगों से नहीं मिल सकेंगे। क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद एकबार फिर उनका कोविड टेस्ट कराया जाएगा। नेगेटिव आने पर खिलाड़ी कहीं भी आ जा सकेंगे।

कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी को न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा जाएगा

पाकिस्तान का 50 सदस्यों का स्क्वैड सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक खिलाडिय़ों के कोविड टेस्ट का रिजल्ट नहीं दिया है। पीसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड टूर की तरह वे इस बार लापरवाही नहीं बरतेंगे।

उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होगा, उसे न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा जाएगा। इंग्लैंड टूर से पहले पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिससे इंग्लैंड दौरा मुश्किल में पड़ गया था। बोर्ड को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं।