पैंडोरा पेपर्स लीक मामला : इस लिस्ट में 700 पाकिस्तानियों के नाम, इमरान खान के करीबी भी है शामिल

पैंडोरा पेपर्स लीक ने पाकिस्तान की राजनीति में खलबली मचा दी है। इस लिस्ट में 700 पाकिस्तानियों के नाम हैं। इमरान खान सरकार के कई मंत्रियों के परिवार के सदस्यों का नाम भी इस लिस्ट में है। इनमें जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, उद्योग मंत्री खुसरो बख्तियार, वित्त मंत्री शौकत तारिन और सांसद फैसल वावड़ा शामिल हैं। नेताओं के अलावा लिस्ट में सेना के अधिकारियों का नाम भी शामिल है।

इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स के खुलासे के बाद पाकिस्तान के विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने पैंडोरा लीक के बाद सरकार से इस्तीफा मांगा है।

पार्टी ने कहा कि इमरान खान का नाम भी पैंडोरा पेपर्स लीक में हो सकता है, इससे पहले तोशखाना केस में भी उनका नाम आया था, इसलिए इमरान को अपने पद से फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए।

रिपोर्ट सामने आने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि लिस्ट में जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनकी जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इमरान ने इंटरनेशनल कम्युनिटी से इस मसले को जलवायु परिवर्तन की तरह गंभीरता से लेने की अपील की है।

यह भी पढ़े-चीन की फिर खुराफाती हरकत : उत्तराखंड में 100 सैनिकों ने पिछले महीने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल क्रॉस की थी