हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी, अक्षय, सुनील और परेश रावल की तिकड़ी हुई पूरी

hera pheri 3

हेरा फेरी ​फिल्मों में बाबू भैया का शानदार किरदार निभाने वाले परेश रावल फिल्म के तीसरे सीक्वल यानि हेरा फेरी 3 में बाहर होने खबरों के बाद फिल्म मेकर्स से उनका विवाद सामने आया था लेकिन अब उन्होंने खुद एक इंटरव्यू कहा कि वो अब वापस फिल्म में आ रहे हैं। उनके और अक्षय कुमार के बीच सुलह हो गई है।

फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला का भी बयान सामने आया है। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कहा है कि मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और मिस्टर अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्गदर्शन के कारण हेरा फेरी फैमिली अब वापस साथ आ चुकी है।

साजिद ने कई दिनों तक बहुत सारा टाइम और मेहनत लगाई ताकि सब कुछ ठीक हो जाए। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। हमें उम्मीद है कि अक्ष्य, सुनील और परेश रावल के साथ मिलकर हमारी यह फिल्म एक बार फिर इतिहास रचेगी।