
जोधपुर l लूणी लूणी तहसील स्थित राजपुरिया की ढाणियों में बच्चे पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडेबनाकर पानी पिला रहे हैं l एडवोकेट थानाराम राजपुरिया बताते हैं कि पश्चिमी राजस्थान में गांव ढाणियों में पानी की भारी मात्रा में किल्लत चल रही है और *खेलिया और तालाबों में पानी सूख गया है l
जिसे पक्षियों के लिए पानी मिलना वरदान साबित हो रहा है जिसे अबकोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के स्कूल बंद होने के साथ ही बच्चे घर पर पेड़ों पर पक्षियों के लिए घरों में से परिंडे बनाकर पेड़ों पर लटका कर पानी पिला रहे हैंl काफी संख्या में प्यासे पक्षियों को प्रतिदिन पानी पिलाने मैं समय दे रहे हैं विष्णु, श्याम, संजय ,अजय,सोनिया, रवीना बताते हैं कि बारिश होने तक हम सभी पक्षियों के परिंडे में पानी डालते रहेंगे यह कार्य हम लगातार करेंगे ताकि पक्षी हमारे क्षेत्र में पक्षी प्यासे नहीं रहे l