
यज्ञ, हवन और शांतिपाठ सहित अनेक आयोजन होंगे
जोधपुर। परशुराम जन्मोत्सव समिति की ओर से इस बार लॉकडाउन के कारण परशुराम जन्मोत्सव घरों में रहकर मनाया जाएगा। पूर्व महापौरघनश्याम ओझा ने बताया कि इस बार संपूर्ण देशभर में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जन्मोत्सव समिति ने कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग कर कुछ बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया।
घरों में रहकर सर्वविप्र जन सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जन्मोत्सव घरों में रहकर मनाएंगे। गणेश पालीवाल ने बताया कि जन्मोत्सव दिवस पर सर्वप्रथम प्रात: घर व उसमें स्थित मंदिर की साफ-सफाई की जाएगी और सभी परिजन उत्सव की भांति नए वस्त्रों का धारण करेंगे। भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं स पूर्ण परिवार द्वारा आरती-अर्चना की जाए। कुमकुम-चंदन का तिलक लगाया जाए।
प. सुरेश पराशर ने बताया कि शस्त्र एवं शास्त्र का पूजन, सायंकाल शांति यज्ञहवन और शांतिपाठ का आयोजन किया जाए। डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जो भी प्रत्यक्ष रूप से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है या जो निरंतर अनवरत गरीब परिवारों को राशन, निर्मित भोजन इत्यादि पहुंचाने का कठिन कार्य कर रहे उन सबको लॉकडाउन खुलने पर ब्राह्मण समाज द्वारा स मानित किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई।
परशुराम जन्मोत्सव घरों में रहकर मनाया जाएगा।
डॉ शिवद ा व्यास ने बताया कि रात्रिकाल में घरपरिवार के बुजुर्ग व्यक्तियोंं द्वारा भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को बच्चों के साथ चर्चा कर अवगत कराये। नवीन शर्मा ने बताया कि गरीब परिवारों हेतु एक समय के भोजन की व्यवस्था करने व रात्रि में आतिशबाजी का आयोजन किया जाए।
कॉन्फ्रेंसिंग में कमलेश पुरोहित, नथमल पालीवाल, सुरेश पारीक, कन्हैयालाल पारीक, पवन आसोपा, सुभाष शर्मा, हेमेंद्र गौड़, मुकुल अंगिरस, श्रवण त्रिवेदी, बंशीधर पुरोहित, डॉ. अजय त्रिवेदी, ऋतुराज पारीक, महेंद्र शर्मा टाइगर उपस्थित थे। मातृश ित में राजकुमारी दवे, सीमा शर्मा एवं गायत्री उपाध्याय उपस्थित रही। लवजीत पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
परशुराम जन्मोत्सव घरों में रहकर मनाया जाएगा
एक लाख 11 हजार परशुराम स्त्रोत का जाप करेंगे: परशुराम की जयंती पर 25 अप्रैल को सर्वब्राह्मण समाज के लोग कोरोना महामारी की मुक्ति के लिए लॉक डाउन के चलते एक लाख 11 हजार परशुराम स्त्रोत का जाप करने के साथ ही दीप प्रज्जवलित भगवान परशुराम का पूजन व शंखनाद करेंगे। लॉक डाउन की गाईड लाईन के मद्देनजर रखते हुए परिवार के प्रत्येक सदस्य 2-2 मीटर की दूरी से भगवान परशुराम की स्तुति करेंगे। राजस्थान ब्राह्मण महासभा महानगर के जिलाध्यक्ष जगदीश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी व महासभा के प्रमुख महामंत्री सुरेश पारीक ने यह जानकारी दी।
आरोग्य सिद्धि दिवस मनाएंगे: कोरोना महामारी को आध्यात्मिक रूप से खत्म करने के प्रयासों के तहत 25 अप्रैल को विप्र फाउंडेशन भगवान परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएगा। राष्ट्रीय सयोजक सुशील ओझा एवं कार्यकारिणी सदस्य हस्तीमल सारस्वत ने बताया की इस दिन फाउंडेशन से जुड़े देशभर के कार्यकर्ता एक साथ महामारी विनाशक सिद्धि मन्त्र का जाप, जरूरतमन्द लोगों के लिए थाली प्रसाद व एक माह के राशन की व्यवस्था करेंगे।
जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने बताया कि डॉ. रवि शर्मा को जोधपुर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को शाम को दीप प्रज्वलित कर आराधना करेंगे।
जिला प्रभारी शर्मा नवीन जोशी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कपिल बोहरा, कैलाश ओझा, पंकज राजदान, डॉ. मनोज सारस्वत, अमित गौड, योगेंद्र जोशी, मुकुल अंगिरस, अक्षत , सुभाष पारीक, देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।