मां माटी प्रन्यास और भारत विकास परिषद के कार्यक्रम मे की शिरकत, राम मंदिर निर्माण -जन आस्था और विश्वास का प्रतीक —विधानसभा अध्यक्ष

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

वासुदेव देवनानी का झुंझुनू दौरा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर झुंझुनू आगें। देवनानी ने मां माटी प्रन्यास और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “राम लला मंदिर निर्माण – एक नए युग का शुभारंभ” विषय पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता की ।

कार्यक्रम झुंझुनूं स्थित एस एस मोदी विद्या विहार में आयोजित किया गया । देवनानी ने अपने व्याख्यान में कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण सभी भारतीयों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है । 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से यह स्थल भारत एवं विश्व की सांस्कृतिक तीर्थ स्थली के रूप में विकसित हुआ है । उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि भारत विश्व गुरु है और रहेगा । आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार मुख्य वक्ता रहे । कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर साधु संत, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में आम जन उपस्थित रहें ।