काइनेटिक ग्रीन और विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी में साझेदारी से कौशल प्रशिक्षण और शोध को मिलेगा नया बढ़ावा

Partnership between Kinetic Green and Vishwakarma University will give a new boost to skill training and research.
Partnership between Kinetic Green and Vishwakarma University will give a new boost to skill training and research.

पुणेइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनीकाइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेडनेविश्वकर्मा इंस्टिट्यूट्स एंड यूनिवर्सिटी (वीआईएंडयू)के साथ एकसाझेदारी अनुबंध किया है। इस साझेदारी का मकसदशिक्षा और उद्योग जगत के बीच की दूरीको कम करना है, ताकिभविष्य के लिए तैयार प्रतिभाओंको विकसित किया जा सके।

इस सहयोग के तहत, काइनेटिक ग्रीनछात्रों और शिक्षकों कोप्रायोगिक प्रशिक्षणऔरवास्तविक दुनिया का अनुभवप्रदान करेगी। विद्यार्थियों कोकंपनी की प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और औद्योगिक स्थलोंतक पहुंच दी जाएगी, ताकि वे अपने ज्ञान कोव्यावहारिक तौर परलागू करना सीख सकें। दूसरी ओर, वीआईएंडयूअपने पाठ्यक्रम कोउद्योग की जरूरतोंके अनुसार तैयार करेगा, ताकि छात्र अपने करियर के लिएपूरी तरह से तैयारहो सकें।

इस साझेदारी मेंऔद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, इंटर्नशिप, शिक्षकों के विकासऔरएआई तथा संवहनीय ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजीजपर संयुक्त शोध शामिल हैं। इस पर खासतौर सेनवाचार और नई तकनीकोंपर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, वीआईएंडयू के छात्रमार्केटिंग से जुड़ी परियोजनाओं में भी योगदान देंगे औरइंटर्नशिपके जरिए काइनेटिक ग्रीन के साथ काम करेंगे। इन इंटर्नशिप्स का मकसदएआई आधारित कॉन्सेप्ट विकसित करना, नवाचार को प्रेरित करनाऔर भारत केटेक्‍नोलॉजी व ऑटोमोटिव सेक्टरके लिएभविष्य के कुशल कर्मचारी तैयार करनाहै।यह साझेदारी एकमहत्वपूर्ण कदमहै, जो छात्रों को उद्योग के साथ जोड़ते हुए उनके लिएस्मार्ट और टिकाऊ करियरके अवसर खोलेगी।

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंसकी फाउंडर और सीईओसुश्री सुलजा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि ‘’यह पहल हमारेसमाज में योगदान देने की प्रतिबद्धताको दर्शाती है। इसका मकसद है किविद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयारहोने का अवसर मिले। इस कार्यक्रम में उद्योग केविशेषज्ञ लोगअपनेज्ञान और अनुभवको साझा करेंगे, जिससे छात्रों को उद्योग के बारे मेंगहरी समझऔरमहत्वपूर्ण जानकारियाँमिलेंगी। हमारा उद्देश्य है किनई तकनीकों और प्रोडक्ट्सके विकास के साथ-साथ एक ऐसा वातावरण बनाया जाए, जोसीखनेको बढ़ावा दे और साथ हीपर्यावरण की रक्षाकरने में भी मदद करे।‘’

विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट्स एंड यूनिवर्सिटी (वीआईएंडयू)के प्रेसिडेंटश्री भरत अग्रवाल ने कहा कि ‘’काइनेटिक ग्रीन के साथ यह साझेदारी हमारीशिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टताको बढ़ावा देने कीसाझा सोचका प्रमाण है। इस भागीदारी के जरिए हमारेविद्यार्थियों और शिक्षकोंकोबहुमूल्य जानकारियाँऔरव्यावहारिक अनुभवमिलेंगे। यह अनुभव उन्हेंएआईऔरपर्यावरण के अनुकूल ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीजजैसे आधुनिक और उभरते क्षेत्रों मेंसार्थक योगदानदेने में सक्षम बनाएगा।‘’