
जयपुर। मरुधर ओसवाल समाज का पर्यूषण पर्व आगामी 1 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से सुबोध पब्लिक स्कूल डोम रामबाग सर्किल में मनाया जाएगा। अध्यक्ष जे के सिंघी और सचिव पुनीत सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में तेले से ऊपर की तपस्या करने वालों का सम्मान किया जाएगा, जिसकी सूचना 29 सितंबर तक जितेन्द्र भंडारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 80056-21014 को दी जा सकती है। समय सीमा ख़त्म होने के बाद कोई प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी परिवार तपस्वियों के सम्मान का लाभ लेना चाहता वह अपना नाम और 11 हजार रुपए जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का जन्मदिन