पठान हुई 1000 करोड़ी तो, स्वरा ने किया ट्वीट

swarabhaskar Pathaan

फिल्म के चौथे सप्ताह में भी ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस दबदबा कायम है। महज एक महीने में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बेशरम रंग गाने की वजह से विवादों में घिरी थी। जिसके बाद फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की गई थी। इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये कमाने के बाद फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है, पठान की दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई।

यशराज फिल्म्स के इस ट्वीट को स्वरा भास्कर ने रीट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए स्वरा भास्कर ने ‘पठान’ की सफलता के लिए टीम को बधाई दी है। साथ ही स्वरा ने बॉयकॉट गैंग पर भी निशाना साधा है। स्वरा ने ट्वीट में कहा, बायकॉट गैंग, हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स और बाकी सभी को बधाई हो।