पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन का पेन डाउन किया

जयपुर। प्रदेश के पटवारियों ने वेतन विसंगति दूर करने और 7, 14, 21, 28, 32 साल की सेवा अवधि पूरी करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने की मांग को लेकर सोमवार को पेन डाउन रखा और काम नहीं किया। राजस्थान पटवार संघ ने सरकार को मांगों का समाधान करने की मांग की है, अन्यथा 21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर मूक रैली का आयोजन होगा।

इसके बाद प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। पटवारियों के पेन डाउन रख कर काम नहीं करने से प्रदेशभर में जमाबंदी, नक्शा, रेवेन्यू रिपोर्ट सहित अन्य कामकाज प्रभावित रहा। पटवार के संघ जिलाध्यक्ष नरेंद्र कविया ने बताया कि के पदाधिकारियों ने सरकार के नाम पर उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन दिया है। आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है।