
जयपुर। पीडीकेएफ (प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन) की ओर से आज जयपुर में शास्त्री नगर स्थित हरिबक्श कांवटिया चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से सम्बद्ध) को 300 ट्रिपल लेयर्ड मास्क और 600 ग्लव्ज के जोड़े डोनेट किए गए।
पीडीकेएफ की ओर से 300 ट्रिपल लेयर्ड मास्क और 600 ग्लव्ज डोनेट
ये मास्क एवं ग्लव्ज अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ को उपयोग के लिए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ये मास्क वंचित वर्ग की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे हैं।

पीडीकेएफ की ओर से हरिबक्श कांवटिया की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी को डोनेट किए
इस अवसर पर पीडीकेएफ की कार्यकारी निदेशक, शिविना कुमारी ने कहा, “डॉक्टर्स, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं।
यह भी पढ़ें-बिना MRP के बेचे जा रहें 5400 मास्क जब्त
पीडीकेएफ उनके प्रयासों के लिए आभारी है और यह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक पहल है”।