रूस ने यूके्रन पर परमाणु हमला किया तो पेंटागन देगा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति

बाइडन बोले- आदेश की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। रूस और यूके्रन में चल रहे भीषण युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति यूके्रन के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने रूस को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि रूस ने यूके्रन पर परमाणु हमला किया तो पेंटागन इसका जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा। ऐसा करने के लिए उसे उनसे पूछने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बाइडन ने खरे शब्दों में कहा है कि अमेरिका का रूस को मिलने वाला जवाब तैयार है। यदि पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु शस्त्रों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका ने उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। सीएनएन से चर्चा में बाइडन ने कहा कि जंग के सारे संभावित परिदृष्यों का की रूपरेखा बना ली गई है। इसमें परमाणु हथियार के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले हालात भी शामिल हैं।

यह पूछने पर कि यूके्रन में अमेरिका व नाटो के लिए रेड लाइन क्या है? यदि पुतिन ने यूके्रन के परमाणु बम फेंके या परमाणु शस्त्र तैनात किए तो वॉशिंगटन क्या करेगा? इस पर बाइडन ने कहा कि यह बताना गैर जिम्मेदाराना होगा कि हम क्या करेंगे और क्या नहीं करेंगे।

पुतिन से अगले माह इंडोनेशिया में मिलेंगे बाइडन?

बाइडन से सीएनएन की बातचीत में एक और बात उभर कर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति अगले माह इंडोनेशिया में जी—20 शिखर बैठक के दौरान पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसकी कुछ शर्तों की बात भी कही। बाइडन ने कहा कि अगर पुतिन अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर के भविष्य पर चर्चा के इच्छुक हैं तो वे पुतिन के साथ बैठेंगे। ग्रिनर को रूस ने हिरासत में लिया था और अगस्त में उसे ड्रग तस्करी के मामले में नौ साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, अमेरिका ने कहा कि ग्रिनर और पूर्व अमेरिकी नौसैनिक पॉल व्हेलन को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है।

रूसी हथियार तस्कर की अदला-बदली की पेशकश

रूस की जेल में बंद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बदले में वॉशिंगटन ने जेल में बंद रूसी हथियारों के तस्कर विक्टर बाउट की अदला-बदली की पेशकश भी की है। बाइडन ने इसे लेकर कहा, मेरा उनसे मिलने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर वह जी-20 में मेरे पास आए और कहा कि वे ग्रिनर की रिहाई के बारे में बात करना चाहते हैं तो मैं उनसे मिलूंगा। बाइडन ने कहा कि पुतिन ने क्रूरता का काम और युद्ध अपराध किया है, इसलिए मुझे उनसे मिलने का कोई औचित्य नहीं दिखता।

रूस ने यूके्रन पर किए ताबड़तोड़ हमले, जेलेंस्की ने जी-7 से मांगे एयर डिफेंस सिस्टम

उधर, क्रीमिया पुल पर हमले से भड़के रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। इससे चिंतित यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जी-7 देशों के नेताओं से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने जी-7 देशों के सभी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रूस से खतरा को लेकर आगाह किया, साथ ही सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की।

रूस यूके्रन परमाणु हमला

यह भी पढ़ें : मुस्लिम प्राचार्य की नई करतूत, स्कूल में बनवा दी मजार

Advertisement