जनता का साथ और भगवान का आशीर्वाद मिलता है तो जीत भी निश्चित होती है : वसुन्धरा राजे

वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे

चारभुजा/नाथद्वारा/बाँसवाड़ा/कोटा। पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री वसुन्धरा राजे ने आज भगवान चारभुजा नाथ,श्रीनाथ जी और त्रिपुरा सुन्दरी के दर्शन किए व पूजा अर्चना की।इस दौरान तीनों जगह उनका ज़बरदस्त स्वागत हुआ। खासकर महिलायें बड़ी तादात में एकत्रित हुई।कई महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी तो कई महिलाओं ने उन्हें चुनरी ओढ़ाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। जब भी कोई बडा काम शुरू होता है तो उससे पहले मैं यहाँ आती हूँ और मुझे आशीर्वाद मिलता है। और जब जनता का साथ और भगवान का आशीर्वाद मिलाता है तो जीत भी निश्चित होती है।

वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे

उन्होंने कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या प्रकरणों को भी चिंता जनक बताया और कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये उन्हें यहाँ भेजते हैं,लेकिन पढ़ाई के प्रेशर के कारण ऐसा हो रहा है,जो नहीं होना चाहिये।कोटा में डेंगू से हो रही मौतों पर भी अफ़सोस जताया। इससे पूर्व राजे ने पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल के भतीजे के असामायिक निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे
वसुन्धरा राजे

यह भी पढ़ें : सीएम करेंगे तूफानी दौरे, एक दिन में 3 जिलों करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार