पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

पिछले माह की 26 तारीख तक यानी 26 फरवरी तक लगभग रोज बढऩे वाली पेट्रोल और डीजल की दरों में तेल कंपनियोंं ने लगातार दो दिन तक कमी की है। इन दो दिनों में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। ऐसे में जयपुर में गुरुवार को नई दर के अनुसार पेट्रोल 97.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 89.60 रुपए प्रति लीटर।

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 97.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपए प्रति लीटर था। बुधवार को पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। ऐसे में जयपुर के पेट्रोलपंपों पर पेट्रोल 97.53 रुपए व डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर बिका।

इस कमी से प्रदेश की जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि दो दिन से यह चर्चा चल रही थी कि पेट्रोल और डीजल पर केंंद्र सरकार भारी गिरावट कर सकती है, बशर्ते राज्य सरकारें इन्हें जीएसटी के अंतर्गत लाने पर राजी हो जाएं। फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा।

यह भी पढ़ें-हुआ सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, यह है कीमत